Night Stalker vs Sky Jumper: भारत में हाल ही में दो अनोखी बिल्लियां देखी गई हैं, जिनमें से पल्लास कैट (Pallas Cat) रात में सक्रिय होकर चुपचाप शिकार करती है. वहीं, कैरेकल (Caracal) हवा में 11 फीट तक छलांग लगाकर उड़ते पक्षियों को भी दबोच लेती है. ये दोनों जंगली बिल्लियां अपनी अनोखी शिकार तकनीकों से सभी को हैरान कर देती हैं.