छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ के धारासीव हाई स्कूल में दो शिक्षक बच्चों के सामने आपस में भिड़ गए. समय पर क्लास लेने को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि विज्ञान शिक्षक विनीत दुबे और हिन्दी शिक्षक कश्यप ने क्लासरूम में ही लात-घूंसों से मारपीट शुरू कर दी. घटना CCTV में कैद होकर वायरल हो गई है.