नेपाल के जेन-जी आंदोलन के दौरान चर्चा में आए बालेन शाह भारत को लेकर आलोचक रहे हैं. दो साल पहले शाह ने अपने ऑफिस में 'ग्रेटर नेपाल' का विवादित मैप लगाया था. मैप में भारत के कई राज्यों को 'ग्रेटर नेपाल' का हिस्सा दिखाया गया था.