लड़के ने बहुत ही अल्हड़ अंदाज में आवारा लोगो कि निशानियां बताई हैं और लोगों से कहा है कि अगर उनमें ऐसे लक्षण हैं तो वे आवारा कहलाने के हकदार हैं. इसमें जरा सी बात पर दूर दूर तक जाना और घर के बाहर रहने से रात को घरवालों का घर में परेशान होना जैसे लक्षण अहम हैं.