खेती के लिए छोड़ी पायलट की नौकरी, एक बच्चे ने मोड़ दी जिंदगी की कहानी

Wait 5 sec.

Khargone News: राघव शरद देवस्थले ने लोकल 18 को बताया कि उनके मन को खेती की ओर मोड़ने वाली घटना उत्तराखंड में घटी. वहां उन्होंने एक बच्चे से पूछा कि उसके पिता क्या व्यवसाय करते हैं लेकिन बच्चा यह कहने में हिचकिचा रहा था कि उसके पिता किसान हैं.