सावधान! इस महीने बिल्कुल मत खाना करेला, लेकिन गुड़ जरूर खाना

Wait 5 sec.

Korba News: ख्याति लब्ध आयुर्वेद चिकित्सक नाड़ी वैद्य डॉ नागेंद्र नारायण शर्मा ने लोकल 18 से कहा कि आश्विन महीने में बादल छंट जाने से आसमान साफ और सूर्य चमकदार हो जाता है. आयुर्वेद के अनुसार, इसकी वजह से शरीर में पित्त दोष का प्रकोप होता है, जिससे पित्त जनित रोग और त्वचा संबंधी समस्याएं होने की संभावना बढ़ जाती है.