मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. अब फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है और यहां भी खूब देखी जा रही है. पिछले हफ्ते ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी गई फिल्मों की लिस्ट जारी हो गई है. इस लिस्ट में 'सैयारा' ने टॉप पर जगह बनाई है.ऑरमैक्स मीडिया की वीकली रिपोर्ट रिलीज हो गई है जिसमें 8 सितंबर से 14 सितंबर तक सबसे ज्यादा देखी गई 5 फिल्मों की लिस्ट है. इस लिस्ट में 'सैयारा' से लेकर 'कुली' तक का नाम शामिल है और बताया गया है कि किस फिल्म को ओटीटी पर कितने व्यूज मिले हैं.सैयारा 'सैयारा' 12 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. अहान पांंडे और अनीत पड्डा की फिल्म को ओटीटी पर जमकर देखा गया है. रिलीज के तीन दिन में ही इस म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म को नेटफ्लिक्स पर 5.5 मिलियन लोगों ने देख लिया है.कुली पिछले हफ्ते ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी गई फिल्मों में रजनीकांत की फिल्म 'कुली' दूसरे नंबर पर रही. फिल्म 11 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई थी. रजनीकांत की 'कुली' को चार दिन में 4.7 मिलियन व्यूज मिले हैं.इंस्पेक्टर जेंदेतीसरे नंबर पर मनोज बाजपेयी की फिल्म 'इंस्पेक्टर जेंदे' है. ये फिल्म 5 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. पिछले 8 से 14 सितंबर के बीच 'इंस्पेक्टर जेंदे' को 2.5 मिलियन लोगों ने देखा है.किंगडम विजय देवरकोंडा की फिल्म 'किंगडम' इस लिस्ट में चौथे नंबर पर जगह बनाने में कामयाब रही है. ये फिल्म 27 अगस्त को ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आ गई थी. पिछले हफ्ते भी इस फिल्म को ओटीटी पर 2.3 मिलियन व्यूज मिले हैं.मालिकपांचवें नंबर पर राजकुमार राव की गैंगस्टर-ड्रामा फिल्म 'मालिक' है. ये फिल्म 5 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी. ओटीटी पर राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की फिल्म को पिछले हफ्ते 2 मिलियन व्यूज मिले हैं.