अनन्या पांडे ने साल 2019 में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था और कुछ ही सालों में उनका इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हो चुका है. एक्ट्रेस कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं. ऐसे में उन्होंने खुद के दम पर करोड़ों की संपत्ति जमा कर ली. वहीं साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस श्रीलीला का डेब्यू भी साल 2019 में ही हुआ था. उन्होंने भी अभी तक कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग लोहा मनवाया है. फैंस उनकी एक्टिंग के साथ खूबसूरती के भी दीवाने हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक ही साल में डेब्यू करने वाली इन हसीनाओं की नेटवर्थ में जमीन-आसमान का फर्क है. तो चलिए जानते हैं कि कौन ज्यादा अमीर हैं.अनन्या पांडे की नेटवर्थ कितनी है?अनन्या पांडे ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड मे कदम रखा था. लेकिन इस फिल्म के बाद उन्हें एक्टिंग के लिए जमकर ट्रोल किया गया था. हालांकि एक्ट्रेस ने हार नहीं मानी और खुद पर कड़ी मेहनत की. फिर अनन्या पति, पत्नी और वो’, ‘खाली पीली’, ‘गहराइयां’, ‘लाइगर’ , ‘ड्रीम गर्ल 2’ और ‘केसरी चैप्टर 2’ जैसी फिल्मों में नजर आई. View this post on Instagram A post shared by Ananya 🌙 (@ananyapanday)अनन्या पांडे बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर चंकी पांडे की बेटी हैं. जो अभी 26 साल की हैं. टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के अनुसार इस छोटी सी उम्र में एक्ट्रेस की नेटवर्थ 74 करोड़ रुपए हैरिपोर्ट्स के अनुसार अनन्या हर महीने 60 लाख और सालाना 7 करोड़ रुपए की कमाई करती हैं.एक्ट्रेस का मुंबई में एक आलीशान घर भी है. जिसे शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान ने डिजाइन किया है.अनन्या के पास रेंज रोवर स्पोर्ट, BMW 7 और मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास जैसी महंगी गाड़ियां हैं.कितनी है श्रीलीला की नेटवर्थ ?बात करें एक्ट्रेस श्रीलीला की तो वो भी साउथ इंडस्ट्री का फेमस नाम हैं. उन्होंने फिल्म "किस" से अपना एक्टिंग सफर शुरू किया था. लेकिन उन्हें असली फेम "धमाका" से मिला था. इसके बाद एक्ट्रेस "भगवंत केसरी", और "गुंटूर करम" समेत कई बड़ी फिल्मों में नजर आई. अब वो बहुत जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. एक्ट्रेस इंडस्ट्री के चार्मिंग स्टार कार्तिक आर्यन संग अनटाइटल फिल्म में नजर आएंगे. खबरों के अनुसार इसका नाम ‘आशिकी 3’ भी हो सकता है. View this post on Instagram A post shared by SREELEELA (@sreeleela14)com की एक रिपोर्ट के अनुसार श्रीलीला की नेटवर्थ 15 करोड़ रुपए है.एक्ट्रेस करियर के शुरुआत में एक फिल्म के लिए 4 लाख रुपए की फीस लेती थीं,लेकिन अब वो 5 करोड़ रुपये से 4 करोड़ तक वसूलती हैं.रिपोर्ट्स के अनुसार एक्ट्रेस ने ‘पुष्पा 2’ में एक डांस नंबर के लिए 2 करोड़ की फीस जार्ज की थीये भी पढ़ें -अक्षय कुमार की Jolly LLB 3' से टकराएगी परेश रावल की ये फिल्म, क्लैश पर बोले एक्टर - ‘सब हमारे हैं, सबकी पिक्चर ही चले’