'उनको जो करना है करें...', BCCI की दो टूक, 'हैंडशेक कंट्रोवर्सी' पर PCB को सुनाई खरी-खरी

Wait 5 sec.

BCCI vs PCB Handshake controversy: भारत और पाकिस्तान के बीच 14 स‍ितंबर को मुकाबला हुआ. जहां दोनों टीमों ने हाथ नहीं मिलाया. टॉस के समय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इग्नोर किया, वहीं मैच के बाद भी भारतीय कप्तान सूर्या श‍िवम दुबे के साथ पवेल‍ियन चले गए. अब इस मामले पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. PCB ने ICC में पूरे मामले की शिकायत की, इस पूरे मामले में BCCI की प्रत‍िक्रिया आई है.