बिहार चुनाव अभियान शुरू करने के लिए PM मोदी ने पूर्णिया को क्यों चुना? इस रिपोर्ट कार्ड में है जवाब

Wait 5 sec.

सीमांचल के चार जिलों: अररिया (6 सीटें), पूर्णिया (7 सीटें), कटिहार (7 सीटें) और किशनगंज (4) में प्रभुत्व और पतन के बीच झूलती रही है. किशनगंज भगवा पार्टी के लिए वर्जित क्षेत्र बना हुआ है. फरवरी 2005 के चुनावों से लेकर 2020 तक, यहां भाजपा को एक भी सीट नहीं मिली है.