गंगा की इस सहायक नदी को जहरीला बनाने में जुटे पीलीभीत के जिम्मेदार

Wait 5 sec.

Pilibhit News: देवहा नदी में शहर के कुल 9 नालों और एक चीनी मिल का प्रदूषित पानी छोड़ा जाता है. पीलीभीत से बहकर देवहा नदी शाहजहांपुर होते हुए फर्रुखाबाद में गंगा में मिल जाती है. लेकिन इसके बावजूद, शहर की गंदगी और फैक्ट्रियों का केमिकल युक्त पानी बेरोकटोक देवहा में मिलाया जा रहा है.