हरियाणा के रोहतक में मगन सुहाग सुसाइड केस मामले में आरोपी दिव्या की जमानत याचिका पर आज गुरुवार को सुनवाई हुई। इसमें कोर्ट ने जांच अधिकारी से कई सवाल किए। दिव्या की पहली शादी और तलाक की जानकारी न होने पर कोर्ट ने जांच अधिकारी को विषय की पूरी जानकारी होने की बात भी कही है। साथ ही दिव्या के पहले पति को कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं। मामले की अब अगली सुनवाई 17 सितंबर को होगी। इधर, दिव्या ने मृतक मगन पर ही पैसे कमाने के लिए दबाव डालने और काम न करने पर उसे और उसके बेटे को मारने की धमकी देने के आरोप लगाए थे। गौरतलब है कि गांव डोभ निवासी मगन सुहाग ने 18 जून को फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मरने से पहले मगन ने वीडियो बनाकर अपनी मौत के लिए पत्नी दिव्या और महाराष्ट्र पुलिस के सिपाही दीपक को जिम्मेदार ठहराया था। इस मामले में दिव्या की जमानत याचिका पर अब तक 4, 8, 9 सितंबर को सुनवाई हो चुकी है। एक बार अग्रिम जमानत की याचिका खारिज हो चुकी है। अब 11 सितंबर को जमानत याचिका पर फिर से 17 सितंबर की डेट दी है। दिव्या की जमानत याचिका पर सुनवाई, कोर्ट ने पुलिस से क्या पूछा, पढ़िए... कोर्ट: दिव्या के खाते से कितने पैसे निकाले ?जांच अधिकारी: मगन ने दिव्या के खाते में अलग-अलग तारीखों में 1 लाख 70 हजार रुपए भेजे हुए हैं। कोर्ट: रोहतक में पैसे निकले या नहीं ?जांच अधिकारी: ATM से पैसे निकले हैं। कोर्ट: दिव्या की पहले शादी हो रखी थी क्या ?जांच अधिकारी: पहले शादी हो रखी थी और मगन के साथ दिव्या की दूसरी शादी थी। कोर्ट: पहली शादी से तलाक हुआ है क्या ?जांच अधिकारी: तलाक के बारे में नहीं पता। लेकिन मगन से प्रेम विवाह किया था। कोर्ट: तलाक के बारे में क्यों नहीं पता। पहले पति से बिना तलाक लिए दूसरी शादी कैसे कर सकती है ?जांच अधिकारी: दिव्या के पहले पति को पैसे देकर मामला खत्म किया था। लेकिन तलाक के बारे में दिव्या ने नहीं बताया। कोर्ट: बिना तलाक लिए कोई दूसरी शादी कर सकता है क्या? दिव्या से क्यों नहीं पूछा कि पहला पति कहा है? इसका मतलब मगन के साथ दिव्या लिव इन में रहती थी। बिना तलाक के दूसरी शादी कैसे हो सकती है?जांच अधिकारी: दिव्या ने पूछताछ में पहले पति के बारे में बताया कि उसे नहीं पता कि वह कहां है। शादी उसकी सोनीपत के पास गांव में हुई थी, जो अब मुंबई में रहता है। कोर्ट: दिव्या को क्यों नहीं पता, उसे सब पता है। आप उससे पूछताछ करो, जेल में जाकर पूछताछ करो। दिव्या के पहले पति को लेकर आओ।जांच अधिकारी: दिव्या के पति तक पहुंचने के लिए एक हफ्ते का समय दिया जाए। वकील अशोक कादयान, मगन के परिवार की तरफ से: दिव्या के पहले पति से तलाक के बारे में जानकारी नहीं है। वकील विनीत वर्मा, दिव्या की तरफ से: दिव्या के पहले पति से तलाक के बारे में नहीं पता। कोर्ट: मामले में अगली सुनवाई 17 सितंबर को है। उस दिन दिव्या की पहली शादी की जानकारी व उसके पति को लेकर आना। 21 दिन के बेटे को लेकर ससुराल गई दिव्याजमानत याचिका में कहा कि 3 जुलाई 2019 को दिव्या और मगन ने प्रेम विवाह किया। परिवार ने शादी को स्वीकार नहीं किया तो दोनों रोहतक में किराए पर रहने लगे। 2021 में लड़के को जन्म दिया। जब लड़का 21 दिन का था तो दिव्या अपने ससुराल में रहने लगी। लेकिन ससुराल में मगन के परिवार ने जाति और दहेज के लिए दिव्या से झगड़ा करना शुरू कर दिया। 3 महीने जेल में रहा मगन दिव्या की जमानत याचिका में कहा गया कि जब दिव्या गर्भवती थी तो मगन एनडीपीएस एक्ट में 3 महीने तक जेल में रहा। इसी दौरान दिव्या को मगन के नशे की आदत का पता चला। उसके बाद मगन की जमानत करवाई। मगन के नशे की आदत के कारण ही नौकरी करना शुरू किया और 4 माह के बेटे को छोड़कर अहमदाबाद में कैटरिंग वेटर का काम करने लगी। मगन ने मुंबई में दिलवाई बार डांसर की नौकरीजमानत याचिका में दिव्या ने मगन पर आरोप लगाया कि मगन ही उसे मुंबई के डांस बार में लेकर गया और परिवार वालों से बात को छुपाने के लिए मजबूर किया। मगन ने ही दिव्या को निजी नाइट डांस पार्टियों में जाने के लिए विवश किया, ताकि दिव्या अधिक पैसे कमा सके। मगन के पास थी दिव्या की पासबुक व डेबिट कार्डजमानत याचिका में दिव्या ने कहा कि मगन ने उसे ग्राहकों से सीधे अपने खाते में पैसे जमा करवाने के लिए मजबूर किया। साथ ही उसका डेबिट कार्ड, पासबुक और चेक बुक अपने पास रख लिए। मगन अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए एटीएम से पैसे निकालता था और अपनी बुरी आदतों पर लगभग 7.09 लाख रुपए खर्च कर चुका है। चार्जशीट में दिव्या ने कई खुलासे किए मृतक मगन सुहाग की पत्नी दिव्या की चार्जशीट में खुलासा हुआ कि जमीन के लिए उसने मगन से शादी की थी। इंस्टाग्राम पर मगन ने दिव्या को बताया कि उसके पास काफी जमीन है, जिसके लालच में उसने मगन से 2019 में घरवालों के खिलाफ जाकर शादी की। वहीं, मगन सुहाग ने 18 जून को दिव्या की बेवफाई से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। लड़के मिलने आते तो ससुराल के लोग टोकतेदिव्या ने बताया कि गांव डोभ में ससुराल में जब भी कोई लड़का उनसे मिलने आता तो परिवार के लोग उन्हें टोकते थे। इसके कारण वह परेशान रहने लगी और दबाव में आकर मगन और अपने लड़के को छोड़कर मुंबई चली गई। साथ ही पैसे कमाने के लिए होटलों में डांस बार में काम करना शुरू कर दिया। इसी दौरान मुंबई में दीपक से मुलाकात हुई और उसके साथ गलत संबंध बन गए। जिसके बारे में मगन को शक हो गया। दीपक के साथ होटलों में जाकर बनाई आपत्तिजनक वीडियोदिव्या ने बताया कि दीपक के साथ वह होटल के कमरों में जाने लगी। कमरे में दीपक के साथ आपत्तिजनक वीडियो भी बनाती। एक दिन दीपक ने दिव्या से कहा कि मगन के पास पैसे हैं और मुझे प्रमोशन की जरूरत है। दीपक ने पैसों के लिए जोर दिया, जिसके बाद दिव्या ने मगन से पैसे मांगे। मगन ने उसके दबाव में 9 जून को एचडीएफसी बैंक में 96 और 94 हजार रुपए ट्रांसफर किए। दिव्या ने 9 जून को ही 49-49 हजार रुपए की दो ट्रांजैक्शन और 10 जून को 49-49 हजार रुपए की दो ट्रांजैक्शन दीपक के खाते में ऑनलाइन कर दी। दीपक के खाते में पैसे डालने की बात मगन को पता चल गई, जिसके बाद मगन के साथ कहासुनी हो गई। कॉन्फ्रेंस कॉल पर हुई मगन के साथ बहसदिव्या ने बताया कि कहासुनी के बाद मगन और उसने एक दूसरे के फोन नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिए। 18 जून को मगन ने उसकी दोस्त रवीना के फोन पर कॉन्फ्रेंस कॉल पर बात की, जिस पर मगन के साथ बहस हो गई। उसने दीपक के साथ मिलकर मगन को परेशान करने के बारे में सोचना शुरू किया। वहीं मगन ने दिव्या से परेशान होकर और दीपक के साथ बनी आपत्तिजनक वीडियो को देखने के बाद आत्महत्या कर ली।