हवाई अड्डों पर महंगे खाने-पीने की समस्या वर्षों से चली आ रही है. अब समय आ गया है कि सरकार और एयरपोर्ट ऑपरेटर मिलकर इसका ठोस समाधान निकालें. इसका हल है फ़ेयर प्राइस शॉप्स जो न केवल यात्रियों का पैसा बचाएंगी बल्कि यह संदेश भी देंगी कि हवाई यात्रा सचमुच हर भारतीय के लिए है.