Weather News: मानसून की विदाई तीन दिन पहले ही शुरू हो गई. वापसी की प्रक्रिया राजस्थान से 14 सितंबर को शुरू हुई. मगर, इससे पहले कई राज्यों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है. पूर्वोत्तर भारत में तो बीते कई दिनों से बारिश का कहर जारी है. वहीं, यूपी-बिहार में भी जमकर बारिश हो रही है. अरब सागर में हलचल की वजह से पश्चिमी तटीय हिस्से जैसे कि गोवा और कोंकण वाले हिस्सों में खूब बारिश हो रही है.