उत्तराखंड के देहरादून में सहस्त्रधारा में सोमवार देर रात बादल फटा। भारी बारिश से तमसा नदी में आई बाढ़ में 2 लोग लापता हो गए, जबकि कई गाड़ियां बह गईं। कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। हिमाचल प्रदेश के मंडी के धर्मपुर बस स्टैंड में भी रात में हुई बारिश के बाद मलबा भर गया। बाढ़ में कई बसें दूर तक बह गईं। राज्य में 3 नेशनल हाईवे बंद हैं। 493 सड़कों पर आवाजाही ठप है। भारी बारिश ने महाराष्ट्र के मुंबई में रेलवे ट्रैक, सब-वे व सड़कों पर पानी भर गया। बीड में 11 ग्रामीणों को वायुसेना ने एयरलिफ्ट किया। बारिश और बाढ़ की चेतावनी के कारण जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और तेलंगाना जैसे राज्यों में स्कूल बंद रहे। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कलाबन गांव में जमीन धंसने से कई मकानों को नुकसान पहुंचा। बाढ़ और बारिश से जुड़ी तस्वीरें... राज्यों में बारिश का डेटा मैप से समझें...