अच्छे लाइफ पार्टनर की तलाश में महिलाएं पैरों की हड्डी कटवाकर हाइट छोटी करवा रही हैं। वहीं एक शख्स टमाटर से लेदर बैग और जूते बना रहा है। तो ये थी आज की रोचक खबरें, कल फिर मिलेंगे कुछ और दिलचस्प और हटकर खबरों के साथ… खबर हटके को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...