Apple ने अपना अब तक का सबसे स्लिम iPhone लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम iPhone Air है. इसकी थिकनेस 5.6mm है. कंपनी का इससे पहले सबसे स्लिम iPhone 6 था, जिसकी थिकनेस 6.9mm की थी. इसमें 48MP का सिंगल रियर कैमरा सेंसर है.