संसद में आग, नेताओं पर हमले, कैदी फरार... इतिहास याद रखेगा नेपाल के पिछले 48 घंटे

Wait 5 sec.

नेपाल में सोशल मीडिया बैन के खिलाफ शुरू हुआ विरोध महज 48 घंटे में बेकाबू हो गया. पहले दिन संसद भवन में घुसपैठ, पुलिस से भिड़ंत और आगजनी हुई, तो दूसरे दिन हालात और बिगड़ गए- मंत्रियों व पूर्व प्रधानमंत्रियों के घरों पर हमले हुए, राष्ट्रपति भवन व संसद को आग के हवाले कर दिया गया, एयरपोर्ट बंद है और जेल से कई कैदी फरार हो चुके हैं.