रेलवे का कश्मीर के लिए पार्सल स्पेशल ट्रेन चलाने ऐलान:हरियाणा-दिल्ली को मिलेगा ताजा सेब; सुबह 2 बजे अंबाला पहुंचेगी

Wait 5 sec.

भारतीय रेलवे ने कश्मीर घाटी के छोटे किसानों को जोड़ने के लिए भारतीय रेलवे ने JPP-RCS ट्रेन सेवाओं की शुरुआत की है। ताकि वे अपने नाशवान उत्पादों को प्रतिदिन बडगाम-आदर्श नगर-बडगाम (BDGM-ANDI-BDGM) मार्ग पर भेज सकें। जानकारी के अनुसार, यह सेवा दिल्ली के आदर्श नगर से 13 सितंबर को 12.10 बजे और बडगाम से 15 सितंबर को 06.15 बजे से शुरू होगी। अब इस ट्रेन से जम्मू के किसान दिल्ली से सीधे तौर पर जुड़ सकेंगे। वहीं ये ट्रेन बडगाम से आते वक्त सुबह 2 बजे अंबाला कैंट जंक्शन पहुंचेगी। यहां भी इस ट्रेन से कश्मीर से आए फल और अन्य सामान को उतारा जाएगा। इसमें अंबाला को समय पर और ताजे फल मिल सकेंगे। उपभोक्ताओं तक समय से सब्जी-फल पहुंचेंगे उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि इस ट्रेन की शुरुआत से अब सभी फल और सब्जियां उपभोक्ताओं तक समय पर आसानी से पहुंच सकेंगी। ट्रेन में रहेगी ये कॉन्फिग्रेशन JPP-RCS ट्रेन सेवाएं बडगाम आदर्श नगर-बडगाम (BDGM-ANDI-BDGM) ट्रेन सेवा 8 VPS + 1 SLR के साथ चलेगी और बाड़ी ब्राह्मण (BBMN) पर मध्यवर्ती लोडिंग तथा अनलोडिंग सुविधा उपलब्ध होगी। यह सेवा पंजीकृत JPP-RCS एकत्रकों (Aggregators) के लिए शुरू की गई है। र्टल पर होंगे रजिस्ट्रेशन हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि जो भी इसमें इच्छुक हों वे अपना रजिस्ट्रेशन आसानी से ऑनलाइन पोर्टल www.fois.indianrail.gov.in पर लॉगिन करके पंजीकरण कर सकते हैं। किसी भी अन्य जानकारी के वाणिज्य विभाग से भी संपर्क किया जा सकता है। सुबह जल्दी दिल्ली पहुंचेगी हिमांशु ने आगे बताया कि 8 डिब्बे वाली पार्सल ट्रेन के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह ट्रेन बडगाम से सुबह 6:15 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5:30 बजे दिल्ली के आदर्श नगर पहुंचेगी, जिससे सेब बाजार में सुबह जल्दी पहुंच सकेगा। भारतीय रेलवे ने अतिरिक्त पार्सल वैन उपलब्ध कराने और मांग बढ़ने पर ट्रेनों का आकार बढ़ाने की अपनी तत्परता की पुष्टि की है। प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक, उत्तर रेलवे और मंडल रेल प्रबंधक, जम्मू सहित रेलवे अधिकारी, सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए राज्य के अधिकारियों, बागवानी विभाग और विभिन्न फल उत्पादक संघों और व्यापारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं।