VIDEO: दिखने में है दूध की नदी, पर ये जहर है! पुलिस ने खाली करवाया टैंकर, घिनौने खेल का पर्दाफाश

Wait 5 sec.

हमारी चाय, बच्चों के दूध और त्योहारों के खीर तक में जहर घोला जा रहा था और हमें खबर तक नहीं थी। इस घिनौने गोरखधंधे के पीछे थे होटल मालिक प्रकाश खुंटिया और उसका साथी सुधीर तिवारी। दोनों मिलकर दूध में जहरीले तत्व मिलाते थे और फिर उसे बाजार में पहुंचाते थे।