Benefits of cleaning teeth with datun: दातुन से दांत साफ करने के फायदे

Wait 5 sec.

Benefits of cleaning teeth with datun: शहरों में ब्रश और टूथपेस्ट, गांवों में नीम और बबूल के दातुन से दांतों की सफाई की जाती है. लेकिन, दोनों में अधिक फायदेमंद दातुन है, क्योंकि ये नेचुरल तरीका है दांत साफ करने का. वर्षों से गांव में रहने वाले लोग दातुन का इस्तेमाल करते आ रहे हैं. दातुन प्राकृतिक, आयुर्वेदिक और सस्ता विकल्प है, जो ओरल हेल्थ को बेहतर बनाता है.