जाह्नवी कपूर या वरुण धवन, किसके पास ज्यादा दौलत? देखें नेटवर्थ

Wait 5 sec.

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' को लेकर चर्चा में हैं. वरुण ने 2012 की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. वहीं जाह्नवी कपूर ने 2018 की फिल्म 'धड़क' से डेब्यू किया था. दोनों के फिल्मी करियर को कई साल हो गए हैं. लेकिन किसके पास ज्यादा दौलत है?वरुण धवन के पास कितनी दौलत है?वरुण धवन फिल्म डायरेक्टर डेविड धवन के बेटे हैं.'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के बाद एक्टर ने कई शानदार फिल्मों में काम किया है.उन्होंने 'भेड़िया', 'बेबी जॉन', 'स्ट्रीट डांसर' और 'कुली नंबर 1' जैसी कई फिल्मों में काम किया.रिपोर्ट्स के मुताबिक वरुण धवन अपनी एक फिल्म के लिए 20 से 30 करोड़ रुपए की फीस लेते हैं.मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी कुल नेटवर्थ 381 करोड़ रुपए है.वर्कफ्रंट पर वरुण धवन के पास 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के अलावा 'बॉर्डर 2' और 'भेड़िया 2' भी है. जाह्नवी कपूर की नेटवर्थ कितनी है?जाह्नवी कपूर फिल्म मेकर बोनी कपूर और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी हैं.एक्ट्रेस ने 'धड़क' के बाद 'रूही', 'मिली', 'गुंजन सक्सेना', 'परम सुंदरी' जैसी कई फिल्में की हैं.जाह्नवी कपूर अपनी फिल्मों के लिए 4 से 5 करोड़ रुपए की फीस वसूल करती हैं.टाइम्स नाउ की रिपोर्ट की मानें तो एक्ट्रेस की नेटवर्थ 58 से 60 करोड़ रुपए है.वर्कफ्रंट पर जाह्ववी के पास राम चरण की फिल्म 'पेड्डी' पाइपलाइन में है. ऐसे में साफ है कि वरुण धवण जाह्नवी कपूर से कई गुना ज्यादा अमीर हैं.'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' रिलीज डेट और स्टार कास्टवरुण धवन और जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म को शशांक खेतन ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में वरुण और जाह्नवी के अलावा सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ लीड रोल में होंगे. वहीं मनीष पॉल, अभिनव शर्मा और अक्षय ओबेरॉय भी अहम किरदार में नजर आएंगे.