एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, लेकिन मैच के बाद हाथ न मिलाने का विवाद बढ़ गया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए उन्हें एशिया कप से हटाने की मांग की है. पीसीबी ने धमकी दी है कि अगर पायक्रॉफ्ट नहीं हटाए गए तो वे 17 सितंबर को यूएई के खिलाफ मैच का बहिष्कार कर सकते हैं.