Bigg Boss 19: किचन बना जंग का मैदान, कुनिका से हुई अमाल की बहस

Wait 5 sec.

Bigg Boss 19 Episode 23 Written Update: बिग बॉस 19 दिन-ब-दिन रोमांचक होता जा रहा है. घर में नए समीकरण बनते दिख रहे हैं. अमाल के साथ तान्या का रिश्ता मजबूत हो रहा है. अशनूर-अभिषेक की केमिस्ट्री पर दोस्ती का रंग चढ़ रहा है. घरवाले दो धड़ों में बंट गए हैं. किचन के काम को लेकर कुनिका और अमाल के बीच लड़ाई देखने को मिली.