Indore: अभद्र व्यवहार, ज्यादा फीस, फेल करने की धमकी... मेणीमाता में प्रिंसिपल को हटाने को लेकर अड़े विद्यार्थी

Wait 5 sec.

MP News: इंदौर के बड़बानी के जिला मुख्यालय से करीब 35 किमी दूर मेणीमाता स्थित शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल के विद्यार्थी स्कूल की प्राचार्य को हटाने की मांग को लेकर बुधवार दोपहर बाद बड़वानी के लिए पैदल निकले। विद्यार्थी करीब नौ किमी पैदल चलकर सिलावद के आगे बरू खोदरा फाटे तक पहुंचे। यहां विद्यार्थियों ने नारेबाजी कर रोड पर चक्का जाम कर दिया।