बिहार चुनाव का IIMC फैक्‍टर, जिसे PM मोदी ने उछालकर तेजस्‍वी की टेंशन बढ़ाई

Wait 5 sec.

बिहार पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी एजेंडा सेट कर द‍िया. बिहार के लोगों को मैसेज दे द‍िया क‍ि बीजेपी अब IIMC फैक्‍टर को लेकर चुनावी जंग में उतरने वाली है. इससे तेजस्‍वी यादव और राहुल गांधी की टेंशन बढ़नी तय है.