2000 से लेकर 2007 तक हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई बेहतरीन फिल्में बनीं जो अपने समय से काफी आगे थी. उस जमाने के लोगों ने इन फिल्मों को उतना प्यार नहीं दिए लेकिन अब इन्हें क्लासिक मास्टरपीस कहा जाता है. बहुत सी ऐसी मूवीज हैं जिसकी चमक समय के साथ फीकी हो गई. लेकिन आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताएंगे जिन्हें आपको एक बार तो जरूर देखना ही चाहिए.जब कुछ ना समझ आए तो देख डालें ये फिल्में1. इन द मूड फॉर लव (2000)इस फिल्म की कहानी 1960 के दशक में दो अकेले लोग टोनी लेउंग और मैगी चेउंग के इर्द-गिर्द घूमती है. दोनों एक ही अपार्टमेंट में रहते हैं. बाद में इन दोनों को पता चलता है कि उनके पार्टनर्स का अफेयर एक-दूसरे के साथ चल रहा है. इसी वजह से टोनी और मैगी के बीच भी नजदीकियां बढ़ने लगती है लेकिन दोनों ही इस बात को इग्नोर करते हैं. 2. स्पिरिटेड अवे (2001)इस फिल्म की कहानी दस साल की चिहिरो नाम की एक छोटी बच्ची की है. जब एक चुड़ैल उसके पेरेंट्स को इंसानी शरीर से सूअर का रूप में बदल देती है तब उसके साहस को देख आप भी चौंक उठेंगे. अपने पेरेंट्स को फिर से इंसानी रूप में वापस पाने के लिए वो आत्माओं और देवताओं की दुनिया में भटकती है.3. द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स : द फेलोशिप ऑफ द रिंग (2001)इस फिल्म की कहानी एक पोएट हॉबिट फ्रोडो बैगिन्स के इर्द-गिर्द घूमती है. पीटर जैक्सन की इस फ्रेंचाइजी को लोगों ने काफी पसंद किया है. साथ ही इसके किरदारों की बैकस्टोरी और इसके फाइटिंग सींस ने भी दर्शकों की बहुत तारीफें बटोरी है.4. सिटी ऑफ गॉड (2002)फर्नांडो मीरेल्स की इस काइनेटिक क्राइम ड्रामा की कहानी कई दशकों से रियो डे जेनेरियो में हो रहे अपराध की कहानी को पर्दे पर दर्शाता है. फिल्म में आपको ब्राजील के गैंगस्टर वर्ल्ड और उनके द्वारा किए गए अपराध से को बारीकी से जानने मिलेगा. फिल्म में आपको नेक्स्ट लेवल क्राइम और ब्रूटल वायलेंट सींस देखने को मिलेंगे जिससे आपकी रूह कांप उठेगी.5. द इनक्रेडिबल्स (2004)बैटमैन और सुपरमैन के बाद दर्शकों को 2004 में इस फिल्म के जरिए उनका नया सुपरहीरो मिला. जहां एक तरफ क्रेप्ड क्रूसेडर्स और एवेंजर्स बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा रही थे दूसरी तरफ ये फैमिली फ्रेंडली सुपरहीरो फिल्म भी ऑडियंस से तारीफें अपने नाम कर गई. आज भी इस फिल्म की गिनती उस सदी के बेहतरीन सुपरहीरो फिल्मों की लिस्ट में होती है. आज भी यह सबसे बेहतरीन पिक्सर फिल्मों में गिनी जाती है.6. एटर्नल सनशाइन ऑफ द स्पॉटलेस माइंड (2004)ये फिल्म 21वीं सदी की सबसे ओरिजिनल साइंस फिक्शन फिल्म है जिसमें हार्टब्रेक के बाद इंसानी दिल और दिमाग की स्थिति को गहराई से समझाया गया है. फिल्म में जिम कैरी और केट विंसलेट नाम के किरदार हैं जो एक दूसरे से परेशान हो कर अपनी यादों को मिटाने की कोशिश करते हैं. लेकिन इस बीच कुछ ऐसा होता है कि फिर से दोनों एक हो जाते हैं.7. कसीनो रॉयल (2006)इस फिल्म को क्रिटिक्स समेत फैंस का भी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था. कई लोग आज भी इस फिल्म को बॉन्ड के एडवेंचर्स में से सबसे बढ़िया मानते हैं. इस फिल्म ने अपने सॉफ्ट स्टाइल और पवार पैक्ड थ्रिल से सभी का दिल जीत लिया था.8. पैंस लेबीरिंथ (2006)इस फिल्म की कहानी और किरदार इतने टॉप नॉच है कि आपको इसे एक बार तो जरूर देखना चाहिए. अपने मेकअप इफेक्ट्स और आर्ट डायरेक्शन के लिए फिल्म ने ऑस्कर भी अपने नाम किया है. फिल्म में ओफेलिया नाम की छोटी सी लड़की जादुई दुनिया में एंटर करती है जबकि उसके सौतेले पिता विद्रोहियों के साथ युद्ध करता है. इसी दौरान ओफेलिया एक अजीब से प्राणी से मिलती है जो उसे बताता है कि वो पिछले जन्म में एक राजकुमारी थी. 9. देयर विल बी ब्लड (2007)इस फिल्म के जरिए पॉल थॉमस एंडरसन ने थिएटर्स में 5 साल बाद कमबैक किया था. इस पवार पैक्ड एक्शन थ्रिलर फिल्म को 2007 की बेस्ट फिल्म में से एक माना जाता है. फिल्म की सिनेमेटोग्राफी और विजुअल्स को काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म की कहानी डैनियल प्लेनव्यू नामक एक क्रूर तेल प्रॉस्पेक्टर की कहानी है. इस फिल्म उसकी सफलता और सत्ता की लालच को दिखाया गया है.10. नो कंट्री फॉर ओल्ड मेन – 2007इस फिल्म ने 'देर बी ब्लड' को आपके रास्ते से हटाकर बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड अपने नाम कर लिया था. फिल्म की कहानी में इतना सस्पेंस और थ्रिल है कि इसे देखकर आपका दिमाग चकरा जाएगा. आज भी लोग इसे उतना ही पसंद करते हैं जितना 2007 में किया था. कोएन ब्रदर्स की यह मास्टरपीस दर्शकों को बिना जवाब दिए, फिल्म खत्म होने के बाद भी उसके बारे में सोचने पर मजबूर कर देती है.