बीबीसी की टीम यह देखने के लिए नारायणपेट पहुँची कि इस पेट्रोल पंप पर काम कैसे होता है. यह पेट्रोल पंप नारायणपेट-हैदराबाद राजमार्ग पर है. यहां सुबह से शाम तक गाड़ियों का आना-जाना लगातार जारी रहता है.