मप्र में बिजली संकट गहराया... टोंस हाइडल प्रोजेक्ट यूनिट-2 के जनरेटर में लगी आग, उत्पादन बंद

Wait 5 sec.

सस्ती बिजली पैदा करने वाली सिरमौर की टोंस हाइडल परियोजना की यूनिट नंबर दो के जनरेटर में सोमवार सुबह आग लग गई। सुबह करीब 8:30 बजे जब अचानक धुआं उठा तो कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। तत्‍काल इस इकाई को बंद कर दिया गया।