14 घंटे में तैयार होती हलवे जैसी बर्फी, अमेरिका-सिंगापुर-कनाडा तक डिमांड

Wait 5 sec.

Sagar Chironji Barfi: सागर में तीन बत्ती पर स्थित चौधरी मिष्ठान की चिरौंजी बर्फी देश-दुनिया में मशहूर है. मिठाई की यह दुकान 96 साल पुरानी है. तब से लेकर आज तक इस खास बर्फी का स्वाद नहीं बदला है. नेता-अभिनेता, मंत्री-संतरी, हर किसी को यह बर्फी इस कदर पसंद आती है कि मीठा न खाने वाला भी अपने आप को रोक नहीं पाता है.