Ank Jyotish 16 September 2025: ज्योतिषाचार्य चिराग दारूवाला के अनुसार, यह दिन मानसिक तनाव, रिश्तों की परीक्षा और करियर के अवसरों का मिश्रण लेकर आ रहा है. अंक 1 को सामाजिक प्रतिष्ठा मिलेगी, लेकिन रिश्तों के झगड़ों को धैर्य से संभालना होगा. अंक 2 तनाव के बाद ऊर्जावान महसूस करेगा. अंक 3 वालों को विवादों में पड़ने का जोखिम है. पढ़ें मूलांक 1 से 9 तक के जातकों का आज का अंक ज्योतिष.