Mandi News. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में लगातार बरस रही प्राकृतिक आपदाओं से लोग ही नहीं, बल्कि देवी-देवता भी आहत माने जा रहे हैं. मंडी रियासत के कुल देवता ऋषि पराशर ने आपदा निवारण की प्रक्रिया शुरू करते हुए अपने संकटमोचक देव बरनाग को बुलावा भेजा है.