सिनेमाघरों में नई फिल्म लगी है, जिसका नाम है 'मन्नू क्या करेगा'. फिल्म का नाम ही इसकी कहानी को साफ बयां कर रहा है. कहानी देहरादून के मानव चतुर्वेदी (व्योम यादव) की है, जिसे प्यार से उसके दोस्त और परिवार मन्नू बुलाते हैं. मस्ती, दोस्ती, रोमांस और लाइफ लेसन से भरी इस फिल्म को देखने से पहले पढ़ें हमारा रिव्यू.