भारतीय नौसेना का पहला स्वदेशी 3D एयर सर्विलांस रडार कमीशन... नहीं बचेंगे दुश्मन के हवाई टारगेट

Wait 5 sec.

टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स ने स्पेन की इंद्रा के साथ मिलकर भारतीय नौसेना के लिए पहला स्वदेशी 3D एयर सर्विलांस रडार ‘लांजा-एन’ कमीशन किया. यह रडार युद्धपोत पर लगाया गया है. ड्रोन, जेट, मिसाइलों को ट्रैक करता है. कर्नाटक में टाटा की फैक्ट्री और रडार बनाएगी.