राहुल गांधी पर सुरक्षा 'येलोबुक प्रोटोकॉल' को नजरअंदाज करने की बात सामने आई है. सीआरपीएफ ने पत्र लिखकर इसकी जानकारी कांग्रेस अध्यक्ष को दी है. ऐसे में जानते हैं येलोबुक क्या होती है और इसके प्रोटोकॉल्स क्या हैं?