ट्रंप के दूत सर्जियो गोर बोले- भारत स्‍ट्रैटज‍िक पार्टनर, उसी पर सब निर्भर

Wait 5 sec.

सर्जियो गोर को लेकर कई तरह की आशंकाएं थीं क‍ि वे भारत को किस नजर‍िये से देखने वाले हैं. भारत उनके लिए प्रायोरिटी में कहां रहेगा. लेकिन इस बयान से साफ है क‍ि अमेर‍िका के ल‍िए भारत की प्राथमिकताएं नहीं बदली हैं.