मुहुर्त पर नहीं आया एक्टर, डायरेक्टर बन गया हीरो, बना डाली क्लासिक फिल्म

Wait 5 sec.

Dilip Kumar Vs Guru Dutt : यह कहानी हिंदी सिनेमा के इतिहास के उस कालजयी फिल्म की है, जिसके मुहुर्त पर लीड एक्टर नहीं पहुंचा था. डायरेक्टर ने भी हार नहीं मानी. उसे अपनी कहानी, स्क्रीनप्ले पर पूरा भरोसा था. ऐसे में उसने खुद को फिल्म का हीरो घोषित कर दिया. जब फिल्म बनकर रिलीज हुई तो इतिहास ही रच दिया. यह उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी. साथ ही आज इस फिल्म की गिनती कालजयी फिल्मों में होती है.