Salman Lala Death Case: गैंगस्टर सलमान लाला की मौत के बाद भड़काऊ वीडियो बनाकर वायरल करने वाला एक्टर एक्टर एजाज खान ने पुलिस और आमजन से माफी मांग ली है। एजाज ने एक वीडियो जारी कर कहा कि सलमान का गुनाह गैंगस्टर होना नहीं, बल्कि मुसलमान होना है। इस पर इंदौर के ही इरशाद खान ने एफआईआर दर्ज करवाई थी।