नेपाल में राजनीतिक उथल-पुथल ने राजधानी से संसद और सुप्रीम कोर्ट तक आग के लपटे फैला दी हैं. जन-क्रांति की अगुवाई युवा पीढ़ी Gen Z कर रही है, जिसने सोशल मीडिया से शुरू हुए विरोध को सड़कों तक पहुंचाया. प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल और कई मंत्रियों ने इस्तीफा दिया है. युवा मुख्य रूप से संसद भंग, नए चुनाव और राजनीतिक सुधार की मांग कर रहे हैं. उम्मीदें अब काठमांडू के मेयर बालेन शाह पर टिकी हैं.