कभी पीतल नगरी के नाम से मशहूर था शमशाबाद, आज पहचान खोता जा रहा है ये गांव

Wait 5 sec.

कौशांबी जिले के शमशाबाद गांव में कभी सैकड़ो की मात्रा में लोग पीतल के कारखाने चलकर अपना कारोबार करते थे. लेकिन समय के परिवर्तन होते हुए भी यह कारोबार भी पूरी तरह से यहां पर विलुप्त हो चुका है. अब तो यहां पर गिने चुने हुए ही व्यापारी पीतल के कारोबार करते हैं.