फरीदाबाद के तिगांव के कुम्हार त्योहारों पर दीये, मटके और गुल्लक बनाकर परिवार चलाते हैं. लेकिन मिट्टी की कमी महंगा बुरादा और बिजली संकट से उनका काम ठप पड़ रहा है. 6000 रुपये में मिट्टी खरीदनी पड़ती है ऊपर से बारिश और बिजली कटौती ने त्योहारी कमाई पर गहरी चोट की है.