कुशारे ने WC में रचा इतिहास, ऊंची कूद फाइनल में जगह बनाने वाले पहले भारतीय

Wait 5 sec.

Written by:Viplove KumarLast Updated:September 15, 2025, 04:03 ISTइम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने का आपका शॉर्टकटसर्वेश अनिल कुशारे ने रचा इतिहासटोक्यो. विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारतीय एथलीट सर्वेश अनिल कुशारे ने इतिहास रच दिया. रविवार को उन्होंने चैंपियनशिप में ऊंची कूद के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. ऐसा करने वाले पहले सर्वेश भारतीय बन गए. नेशनल रिकॉर्ड धारी गुलवीर सिंह 10,000 मीटर रेस में निराशाजनक प्रदर्शन से 16वें स्थान पर रहे.वर्ल्ड रैंकिंग कोटा से 36 प्रतिस्पर्धी एथलीटों में 34वें स्थान पर रहते हुए इस प्रतियोगिता में जगह बनाने वाले 30 साल के कुशारे क्वालीफिकेशन राउंड के ग्रुप बी में संयुक्त सातवें स्थान पर रहे. उन्होंने 2.25 मीटर की छलांग लगाई, वह दोनों ग्रुप की समग्र रैंकिंग में संयुक्त नौवें स्थान पर रहे. 2.30 मीटर के क्वालीफाइंग मानक या कम से कम सर्वश्रेष्ठ 12 में जगह बनाने वाले एथलीट मंगलवार को होने वाले अंतिम दौर में पहुंच गए. SARVESH KUSHARE SCRIPTS HISTORY!India’s Sarvesh Anil Kushare has become the FIRST Indian High Jumper ever to qualify for a World Athletics Championships Final The 2023 Asian Championships 雷 medallist cleared 2.25m in Men’s High Jump qualifications at #WCHTokyo25,… pic.twitter.com/4GjDc9fFdi— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) September 14, 2025कुशारे का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2.27 मीटर है. यह उन्होंने 2022 में दर्ज किया था उनका सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2.26 मीटर है. उन्होंने 2023 एशियाई चैंपियनशिप में रजत पदक जीता. महाराष्ट्र में नासिक के गांव के किसान के बेटे सर्वेश 2024 पेरिस ओलंपिक खेलों की ऊंची कूद के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय बने.पुरुषों की 10,000 मीटर दौड़ में गुलवीर ने उमस भरी परिस्थितियों में 29 मिनट 13.33 सेकेंड के समय के साथ दौड़ पूरी की. यह मार्च में उनके 27:00.22 के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय से काफी कम है. वह 19 सितंबर को अपनी पसंदीदा स्पर्धा 5,000 मीटर में दौड़ेंगे.About the AuthorViplove Kumar15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब...और पढ़ें15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब... और पढ़ेंhomesportsकुशारे ने WC में रचा इतिहास, ऊंची कूद फाइनल में जगह बनाने वाले पहले भारतीयऔर पढ़ें