शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व 22 सितंबर से शुरू हो रहा है. इस दौरान माता रानी की भक्ति में डूबे भक्तों के लिए भजन-कीर्तन का विशेष महत्व होता है. जब बात माता रानी के भजनों की हो तो एक नाम जो हर भक्त की जुबान पर सहज ही आ जाता है, वह है लखबीर सिंह लक्खा. आज उन्हीं की मधुर आवाज में सुनेंगे 'मइया का चोला है रंग ला... इस सुपरहिट माता भेंट की पूरे नवरात्रि गूंज रहती है-