महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को 50 साल से ज्यादा हो गए हैं. दोनों की जर्नी फैंस को इंस्पायर करती हैं. उनकी लव लाइफ काफी चर्चा में रही थी. लेकिन क्या आपको पता है कि अमिताभ ने जल्दाबाजी में जया से शादी की थी.जया और अमिताभ फिल्म गुड्डी के सेट पर मिले थे. जया बच्चन अमिताभ से इंप्रेस हो गई थी, जैसा कि वो हरिवंशराय बच्चन के बेटे थे. जया ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं उनके प्यार में जल्द ही पड़ गई थी. एक ट्रिप की वजह से हुई अमिताभ और जया की शादीअमिताभ और जया के बीच फिल्म एक नजर (1972) के सेट पर बॉन्ड गहरा हुआ. फिर दोनों के बीच प्यार की शुरुआत हुई. फिल्म जंजीर की शूटिंग के दौरान अमिताभ, जया और उनके दोस्तों ने साथ में लंदन घूमने का प्लान बनाया था. प्लान था कि अगर जंजीर हिट हुई तो वो लोग लंदन जाएंगे. जंजीर सुपरहिट हो गई थी. अमिताभ ट्रिप के लिए अपने पेरेंट्स से परमिशन लेने गई थी. लेकिन अमिताभ के पिता ने साफ कह दिया था कि वो जया से बिना शादी किए लंदन घूमने नहीं जा सकते हैं. इसके बाद अमिताभ ने जया को शादी के लिए प्रपोज किया. उन्होंने 3 जून 1973 में प्राइवेट सेरेमनी में शादी की. उसी शाम वो लोग शादीशुदा कपल के तौर पर लंदन ट्रिप के लिए गए.अमिताभ और जया की शादी बहुत सीक्रेटली हुई थी. जहां तक कि उनके हाउसहेल्प को भी इसके बारे में नहीं पता था. अमिताभ और जया अब दशकों से साथ में हैं. कपल दो बच्चों के पेरेंट्स हैं. उन्हें एक बेटा अभिषेक बच्चन और एक बेटी श्वेता बच्चन हैं. अभिषेक फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. हालांकि, श्वेता बच्चन ने ग्लैमर की दुनिया से हमेशा दूरी बनाई. श्वेता के बेटे अगस्त्य नंदा बॉलीवुड में एंट्री कर चुके हैं. वो फिल्म द आर्चीज में नजर आए थे. इस फिल्म से खुशी कपूर और सुहाना कपूर ने भी डेब्यू किया था.