'हीरामन की बैलगाड़ी' से वंदे भारत और एक्सप्रेसवे तक, अब पूर्णिया की 'नई उडान'!

Wait 5 sec.

Purnia News: 1770 में ईस्ट इंडिया कंपनी के बनाए गए पूर्णिया जिले की पहचान दो दशक पहले तक गांवों की धूल भरी पगडंडियों और ‘हीरामन की बैलगाड़ी’ से थी. लेकिन, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन से पूरा जिला विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है. एयरपोर्ट के पुनरुद्धार से लेकर वंदे भारत एक्सप्रेसवे, रेल लाइन और बड़ी परियोजनाओं तक, पूर्णिया की तस्वीर बदल रही है. आइए जानते हैं कैसे पूरा जिला एक नई उड़ान भर रहा है.