बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वोटर अधिकार यात्रा के जरिए कांग्रेस ने महागठबंधन में जिस तरह अपनी ताकत का एहसास कराया है, संभव है कि तेजस्वी अब मंगलवार से शुरू हो रही बिहार अधिकार यात्रा के जरिए यह मैसेज देना चाहें कि बिहार में बड़े भाई की भूमिका आरजेडी की है. सबसे बड़ा जनाधार भी उन्हीं के पास है.