Jharkhand Politics : बिहार में कांग्रेस अब अपने दम पर खड़ी होने की कोशिश कर रही है और राजद से अलग अपनी ताकत को एकजुट करने में लगी हुई है. इसी क्रम में कांग्रेस ने अब झारखंड के लिए भी प्लान बनाया है और पार्टी ने ने फिर से अपनी राजनीतिक ताकत बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर संगठन विस्तार अभियान शुरू किया है. यह अभियान कांग्रेस की बाउंस बैक की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. कांग्रेस की इस कोशिश से पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में नया उत्साह देखने को मिल रहा है.