बाढ़ से तबाह आगरा, 47 साल बाद ताज के पीछे पहुंचा पानी, मददगार बने किन्‍नर

Wait 5 sec.

Flood wreaks havoc in Taj City:आगरा इन दिनों यमुना नदी की बाढ़ से जूझ रहा है. 50 से अधिक कॉलोनियां और 60 गांव पानी में डूब गए हैं, जिससे करीब एक लाख लोग प्रभावित हुए हैं. निचले इलाकों से परिवारों को सुरक्षित निकाला जा रहा है.