MP कांग्रेस का किसानों के साथ धरना प्रदर्शन, मंच से लहराई फसल

Wait 5 sec.

Agar Malwa News: मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा कि कांग्रेस की 70 साल की सरकार में न कभी हिंदू खतरे में आया और न कोई धर्म खतरे में आया लेकिन जैसे ही BJP का राज आता है, हिंदू खतरे में आ जाता है. आज खतरे में कोई नहीं है सिर्फ बीजेपी सरकार और किसानों का भविष्य खतरे में है.