247 करोड़ से यहां बनेगा ROB, कहां से कहां तक होगा निर्माण, समझिए पूरी बात 

Wait 5 sec.

जहानाबाद जिला की बहुप्रतीक्षित मांग अरवल मोड़ के पास ROB निर्माण की प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं हो पाई है. CM नीतीश कुमार ने अपने प्रगति यात्रा के दौरान ROB निर्माण की आधारशिला रखी थी. हालांकि, अब 247 करोड़ की राशि से बनने वाले ROB का निर्माण जल्द शुरू होने की सम्भावना है.